सगाई / मंगनी पर हिंदी एंकरिंग / स्क्रिप्ट / स्पीच / शायरी Hindi Anchoring / Script / Speech / Shayri on Engagement / Ring Ceremony

September 29, 2018
जिसका हमारे साथ ऋणानुबंध लिखा होता है वही हमारा जीवनसाथी बनता है। जब हमारे जिंदगी में किसी की दस्तक होती है तो हमारी जिंदगी ही बदल जाती है। हम हर समय उसी के ख्वाबों में, खयालों में रहते हैं। जिंदगी का सबसे हसीन पल होता है ; सगाई, शादी का...। प्यार का वह नया नया एहसास, हमारी जिंदगी खूबसूरत बना देता है। भारतीय संस्कृति रस्म, रिवाजों में विश्वास रखती है। जब भी कोई 2 अजनबी अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करते हैं तो अलग अलग रस्म, रिवाजों के साथ सारा परिवार उनकी खुशियों में शामिल हो जाता है एवं ढेर सारी खुशियों के रंग उनके जिंदगी में बिखेर देता है। आज मैं आप सभी के साथ शेयर कर रही हूं, सगाई पर बनाई हुई हिंदी एंकरिंग, स्क्रिप्ट, स्पीच, शेरो शायरी...।

engagement-anchoring-in-hindi

सगाई / मंगनी पर हिंदी एंकरिंग / स्क्रिप्ट / स्पीच / शायरी

Hindi Anchoring / Script / Speech / Shayri on Engagement / Ring Ceremony


भारतीय संस्कृति का हर रंग निराला है। चाहे फिर त्योहारों का उत्सव हो या कोई रस्म निभाने का पल हो। चाहे जो भी हो उत्सव या दस्तूर भारतीय संस्कृति की अलग अलग परंपराएं हर रिश्ते को मजबूत डोर में बांध देती है। जी हां आज हम सभी एक बहुत ही प्यारा दस्तूर निभाने के लिए सम्मिलित हुए हैं। सांखला परिवार की बिटिया रानी "पूजा" एवं शाह परिवार के राजकुमार "साहिलजी" के सगाई के कार्यक्रम में। आज का यह दिन हम उनके लिए और भी खास बना देते हैं। नाच गाने से मना कर,  ढेर सारा आशीर्वाद, शुभकामनाएं देकर यह दिन उनके नाम कर देते हैं।



सगाई के प्रोग्राम की अब शुरुआत करते हैं, अपने इष्ट देवता के स्मरण से। (अपने इष्ट देवता का नाम लिजिए )

मन मंदिर में बस गया है नवकार
इस भवसागर से कराता है पार
अंतरमन से जो करता है इसका ध्यान
मिल जाता है हमें मोक्ष रूपी द्वार।

नमस्कार सूत्र कहने के लिए सादर आमंत्रित है, सौ. स्नेहा रोहितजी टाटिया....।

साखला-शाह परिवार में खुशियां है छाई
प्यार की खुशबू घर आंगन महकाई
दो दिलों के साथ दो परिवार निभा रहे हैं दस्तूर
पूजा एवं साहिल जी की हो रही है सगाई।



जिस पल का हम बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, भई,  हमसे ज्यादा तो पूजा और साहिलजी को इस पल का इंतजार था, वह पल अब आ गया है। आदरणीय पंडित जी को मैं विनती करती हूं कि आप सगाई की रस्म अदा करें।

बधाई हो बधाई
आखिर बात फाइनल तक तो आई
लो हो गई अब सगाई
आएंगे जल्द ही सुनने शादी की शहनाई।

हम आप दोनों को यही शुभकामनाएं देते हैं कि आपकी सारी चाहते, हसरते पूरी हो। जल्द ही आप विवाह की शुभ बंधन में बंध जाए। आपके आंगन में खुशियों की दस्तक हो और फूलों की वादियों की तरह आपका जीवन महकता जाए।

चलिए, अब इस प्रोग्राम को शानदार बनाने के लिए हम कुछ गेम्स, सरप्राइजेज, परफॉर्मेंस लेकर आए हैं।

सबसे पहले संगीत के बोल पर थिरकने के लिए सादर आमंत्रित करती हूं , प्रतिमा सांखला...

बहुत ही सुंदर परफॉर्मेंस था आपका प्रतिमा
खूबसूरती से बांधे रखा आपने इस महफिल का समा।
अवश्य पढ़े :- पति पर कविता 

इस महफिल में अपना जलवा बिखरने के लिए अब रही है प्रसिद्धि जैन....

सारे जहां में छा रही है आपकी प्रसिद्धि
मिले आपको हर कार्य में सिद्धि ही सिद्धि।

अब गीत के माध्यम से हमारे लवली कपल को शुभकामनाएं देने के लिए सादर आमंत्रित करना चाहती हूं , हमारे टाटिया परिवार की सिंगर स्नेहा टाटिया....

जिंदगी में आए आपकी ढेर सारी सौगातें
जिंदगी आपकी बीते खुशियों के गीत गाते गाते।



दुल्हे राजा अब दिल थाम कर बैठना क्योंकि आ रही है आपकी साली... आधी घरवाली... प्रांजल एंड करिश्मा....

वाह ! क्या लल्लन टॉप परफारमेंस था यह... दुल्हे राजा साहिल जी अब आप ही बताइए आपको यह परफॉर्मेंस कैसा लगा....?

अवश्य पढ़े :- शादी सगाई समारोह पर फनी गेम्स / वन मिनट गेम


अपने बहन के सगाई की खुशियां जाहिर करने के लिए आ रहे हैं.. हमारी दुल्हनिया पूजा के भाई-बहन प्रांजल एंड पलाश....

प्यारे पूजा दीदी की है सगाई
बज रही है मधुर शहनाई
कर के धमाल और मस्ती
आपने इस मंच पर आग लगाई।

अब हमारे सामने आ रहे हैं हमारे आज के प्रोग्राम के शाइनिंग स्टार्स पूजा एवं साहिलजी... पुट यूअर हैंड्स टूगेदर फॉर द लवली कपल पूजा एंड साहिलजी....

अवश्य पढ़े :- शादी के सात फेरों पर कविता

engagement-anchoring-in-hindi


पलकों पर बिखरी है शबनम की बूंदे
लबों पर मदहोश करने वाला संगीत
मोहब्बत का एक एक लम्हा और हर लम्हे में तुम
तुम ही सजते हैं खयाल , मेरे ख्वाबों में हो तुम ही तुम।


सुपर्ब...! वंस मोर ! वंस मोर !! बहुत ही लाजवाब परफॉर्मेंस था। आप दोनों को देख कर लगता है वाकई में आप एक दूजे के लिए बने हो....

दोस्तों ! कुछ इस तरह आप सगाई के एंकरिंग की स्क्रिप्ट बना सकते हो। आपको इसमें नाम के बदलाव करने हैं। आशा है, आपको यह सगाई पर बनाई हुई एंकरिंग / स्क्रिप्ट / स्पीच पसंद आया होंगा। अपने एंकरिंग में इस तरह शब्दों का मिर्च मसाला डालकर आप आप की एंकरिंग को यादगार बनाएं और लोग आपको बार-बार सुनने की चाहत रखें यही शुभकामनाएं देती हूं। अलग-अलग एंकरिंग, स्क्रिप्ट,  स्पीच, पोयम पढ़ने के लिए आप रूपमय वेबसाइट पर जरुर विजिट करते रहे। आपको सगाई पर बनाया हुआ यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो कमेंट करना ना भूले। थैंक यू !

Previous
Next Post »

5 comments