शादी हमारे परिवार का सबसे बड़ा एवं प्यारा फंक्शन। जिसे हर कोई यादगार बनाना चाहता है। इस फंक्शन को शानदार बनाने के लिए न जाने कितने ही दिन से तैयारियां शुरू हो जाती है। मेकअप, ड्रेसअप, लजी़ज़ खाना, मेहमान नवाजी के साथ ही इस कार्यक्रम को रंगीन बनाने की भूमिका अदा करता है, एक एंकर। अगर शादी में एंकर अच्छा है तो चार चांद लग जाते हैं। इस एंकरिंग स्क्रिप्ट में आपको बस अपने नाम बदलने है। दोस्तों आपके लिए हमने शादी की एक बहुत ही प्यारी स्क्रिप्ट बनाई है, तो क्यों ना इस स्क्रिप्ट का यूज़ करके आप सब के दिल में अपनी जगह बना ले..ऑल दी बेस्ट। .....
नमस्ते, जय जिनेन्द्र...मैं हूँ 'रुपल', इस कार्यक्रम की होस्ट, "झांबड" एवं "चौधरी" परिवार की ओर से, मैं आप सभी का तहे दिल से हार्दिक स्वागत करती हूं।
भारतीय संस्कृति विश्व की एक ऐसी संस्कृति है, जिसकी रुढी, परंपराएं, रंग भरे उत्सव हर किसी को रोमांचीत करते हैं और उसमें विवाह महोत्सव की बात ही क्या? जब लड़का और लड़की विवाह के बंधन में बंधने के लिए तैयार हो जाते हैं तो माता-पिता परिवार के साथ ही अडोसी-पड़ोसी, समाज सभी को उनके भविष्य की चिंता सताने लगती है। फिर जमा किए जाते हैं बायोडाटा, कुंडली मिलान, देखने का कार्यक्रम, फिर सगाई, विवाह की तैयारियां... न जाने कितने सारे झमेले ! लेकिन इन सब व्यवस्थाओं में भी एक अनोखी खुशी छुपी होती है। दो दिलों के साथ दो परिवारों का मिलना, अपनों का शामिल होना, दुल्हन का शरमाना, दूल्हे का सपने संजोना..! न जाने कितनी छोटी छोटी खुशियों से हर किसी का मन दमक उठता है। बस्स, इन्हीं खुशियों ने आगमन किया है, झांबड एवं चौधरी परिवार के आंगन में... मेरी प्यारी बहन प्रियंका एवं जीजाजी अजीतजी.. ये दोनों अपनी जिंदगी की एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं। तो क्यों ना आशीर्वाद एवम शुभकामनाओं से उनका जीवन महका दे।
चलिए, भगवान को याद करके आज के इस विवाह सम्मेलन की शुरुआत करते हैं। (आप अपने इष्ट देवता का नाम ले सकते है )
अवश्य पढ़े :- शादी समारोह पर हिंदी शेरो शायरी
प्यारी बहन प्रियंका एवं अजीत जीजाजी दोनों अपने आप में तो अच्छे हैं ही लेकिन एक दूजे के साथ वह और भी अच्छे लग रहे हैं... तो सबसे पहले मैं आप सभी को आज के इस शाइनिंग स्टार से परिचित कराना चाहती हूं...
सबसे पहले वरराजा के बारे में...
यह तो हैं, हमारे जीजाजी के बारे में... लेकिन हमारी जीजी भी इनसे कुछ कम नहीं। चलिए जानते हैं वधू के बारे में भी...
ब्याही मिलनी:-
विवाह मतलब जहाँ होता है, दो परिवारों का मिलन, दो परिवार हमेशा हमेशा के लिए एक दूजे के सुख दुख के साथी बन जाते हैं। तो अपने इस विवाह महोत्सव की सबसे पहली रस्म अदा करते हैं, वह है ब्याही मिलनी ! ब्याही मिलनी के लिए मैं झांबड एवं चौधरी परिवार को आमंत्रित करती हूं।
ब्याही मिलनी के बाद मामा मिलनी के लिए मैं वरराजा एवं वधुरानी दोनों के मामा को आमंत्रित करना चाहती हूं। बहन को अपने भाई से बहुत लगाव होता है, भाई भी अपनी बहन की कोई इच्छा अधूरा नहीं रखता। समय-समय पर हर रस्म वह बड़े ही खुशी से अदा करता है।
जिस पल का हम बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वह शुभ घड़ी आ गई है। प्यारी दुल्हन एवं दूल्हे राजा विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं। मैं आदरणीय पंडित जी को मंगलाचरण कहने के लिए सादर आमंत्रित करती हूं।
विवाह जहां होता है दो परिवारों का मिलन
आप दोनों के उज्वल भविष्य के लिए यही शुभकामनाएं देते हैं कि आपको हमेशा एक दूजे का साथ मिलता रहे। प्यार, स्नेह, विश्वास के नींव पर आपका रिश्ता फलता-फूलता रहे। बड़ों के आशीर्वाद से आपका जीवन महक जाएं, तो छोटों के शुभकामनाओं से जीवन आपका चहक जाए।
यकिन है दोस्तों आपको यह शादी की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई होगी। आपके लिए मैंने एक वीडियो भी डाला है, जिससे बोलते वक्त हमारी टोनिंग कैसी होनी चाहिए, उसका भी आपको अंदाजा आएगा। आप इस स्क्रिप्ट का यूज़ करें और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना मत भूलें। आपको यह स्क्रिप्ट कैसी लगी जरूर बताइएगा। आशा है आपके परिवार का विवाह महोत्सव सबके लिए यादगार होगा और एक आदर्श विवाह में गिना जाएगा।
अवश्य पढ़े :- १] शादी पर बनाई हिंदी कविता
२] हिंदी एंकरिंग / स्क्रिप्ट महिला संगीत
३] गोदभराई हिंदी एंकरिंग स्क्रिप्ट
४] पति पर बनाई हिंदी कविता
शादी / विवाह समारोह पर बनाई हुई हिंदी एंकरिंग / स्क्रिप्ट
Hindi Anchoring / Script on Wedding / Marriage Function
खुशियों से चमक रहा है आंगन
फूलों की वादियों से महक रहा मनउपवन
शादी के इस शुभ प्रसंग पर करते हैं
आप सभी का स्वागतम !स्वागतम !!सुस्वागतम !!!
भारतीय संस्कृति विश्व की एक ऐसी संस्कृति है, जिसकी रुढी, परंपराएं, रंग भरे उत्सव हर किसी को रोमांचीत करते हैं और उसमें विवाह महोत्सव की बात ही क्या? जब लड़का और लड़की विवाह के बंधन में बंधने के लिए तैयार हो जाते हैं तो माता-पिता परिवार के साथ ही अडोसी-पड़ोसी, समाज सभी को उनके भविष्य की चिंता सताने लगती है। फिर जमा किए जाते हैं बायोडाटा, कुंडली मिलान, देखने का कार्यक्रम, फिर सगाई, विवाह की तैयारियां... न जाने कितने सारे झमेले ! लेकिन इन सब व्यवस्थाओं में भी एक अनोखी खुशी छुपी होती है। दो दिलों के साथ दो परिवारों का मिलना, अपनों का शामिल होना, दुल्हन का शरमाना, दूल्हे का सपने संजोना..! न जाने कितनी छोटी छोटी खुशियों से हर किसी का मन दमक उठता है। बस्स, इन्हीं खुशियों ने आगमन किया है, झांबड एवं चौधरी परिवार के आंगन में... मेरी प्यारी बहन प्रियंका एवं जीजाजी अजीतजी.. ये दोनों अपनी जिंदगी की एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं। तो क्यों ना आशीर्वाद एवम शुभकामनाओं से उनका जीवन महका दे।
चलिए, भगवान को याद करके आज के इस विवाह सम्मेलन की शुरुआत करते हैं। (आप अपने इष्ट देवता का नाम ले सकते है )
महाविदेह क्षेत्र में विराजमान अरिहंतों को वंदन
सिध्दशिला में विराजमान सिद्ध भगवान को नमन
आचार्य उपाध्याय का करते हैं ध्यान
सकल संत सतियों को देते ही पूरा मान सम्मान
पंच परमेष्ठी का करते हैं अब हम स्मरण
उन्हीं की कृपा से होगा जीवन हमारा पावन
आदरातिथ्य भारतीय संस्कृति की नीव है। जहां अतिथि को भगवान का रूप मानते हैं। पधारे हुए अतिथिगण का शब्द सुमनों के द्वारा स्वागत करने के लिए सादर आमंत्रित है वधु रानी के नानासा हुकुमचंदजी मूलचंदजी बागरेचा।अवश्य पढ़े :- शादी समारोह पर हिंदी शेरो शायरी
प्यारी बहन प्रियंका एवं अजीत जीजाजी दोनों अपने आप में तो अच्छे हैं ही लेकिन एक दूजे के साथ वह और भी अच्छे लग रहे हैं... तो सबसे पहले मैं आप सभी को आज के इस शाइनिंग स्टार से परिचित कराना चाहती हूं...
सबसे पहले वरराजा के बारे में...
वरराजा है चौधरी परिवार की शान
पिता चंपालालजी के है वो प्राण
माता लीलाजी के है आंखों के तारे
नाम की तरह कभी जिंदगी में ना हारे
महावीर, शीतल भाइयों से है उन का अनोखा रिश्ता
चेतना, रुची भाभियों से जुड़ गया है गहरा नाता
शांत एवं सरल है आपका स्वभाव
जिंदगी में ना है जिसके कोई अभाव
यह तो हैं, हमारे जीजाजी के बारे में... लेकिन हमारी जीजी भी इनसे कुछ कम नहीं। चलिए जानते हैं वधू के बारे में भी...
वधू प्रियंका है झांबड परिवार की बिटिया रानी
सभी के दिल पर राज करनेवाली बेटी है सयानी
पापा सुरेश चंद जी की है वह राजदुलारी
मां सरला को तो लगती है वह सबसे प्यारी
भाई धिरज, नीरज लुटाते हैं उस पर अपनी जान
भाभी स्वाती, हर्षा देती है पूरा मान-सम्मान
अच्छा लगता है उन्हें हंसना और हंसाना
जिंदगी में सब पर अपना प्यार लुटाना।
ब्याही मिलनी:-
विवाह मतलब जहाँ होता है, दो परिवारों का मिलन, दो परिवार हमेशा हमेशा के लिए एक दूजे के सुख दुख के साथी बन जाते हैं। तो अपने इस विवाह महोत्सव की सबसे पहली रस्म अदा करते हैं, वह है ब्याही मिलनी ! ब्याही मिलनी के लिए मैं झांबड एवं चौधरी परिवार को आमंत्रित करती हूं।
वर, वधु के जीवन में नए लम्हों ने ली है अंगड़ाई
प्यारी प्रियंका को बाबुल दे रहा है बिदाई
दोनों ही परिवार में खुशियां हैं छाई
झांबड, चौधरी परिवार बनने जा रहे हैं ब्याही ब्याही।
मामा मिलनी :-ब्याही मिलनी के बाद मामा मिलनी के लिए मैं वरराजा एवं वधुरानी दोनों के मामा को आमंत्रित करना चाहती हूं। बहन को अपने भाई से बहुत लगाव होता है, भाई भी अपनी बहन की कोई इच्छा अधूरा नहीं रखता। समय-समय पर हर रस्म वह बड़े ही खुशी से अदा करता है।
अंगना में आया है प्यारा बीरा
संग लेकर आया है माहेरा
अनमोल इस प्यारे रिश्ते ने
महका दिया हैं जीवन सारा।
विवाह जहां होता है दो परिवारों का मिलन
दो आत्माओं का होता है जहां संगम
प्यार भरी रेशम डोर से बंधा है यह रिश्ता
आप दोनों के उज्वल भविष्य के लिए यही शुभकामनाएं देते हैं कि आपको हमेशा एक दूजे का साथ मिलता रहे। प्यार, स्नेह, विश्वास के नींव पर आपका रिश्ता फलता-फूलता रहे। बड़ों के आशीर्वाद से आपका जीवन महक जाएं, तो छोटों के शुभकामनाओं से जीवन आपका चहक जाए।
प्यार से प्यार का रिश्ता बन जाए
प्यार को प्यार की ना नजर लग पाए
प्यार से प्यार का हो ऐसा संगम
कि प्यार ही प्यार जीवन में रह जाएंगे।
यकिन है दोस्तों आपको यह शादी की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई होगी। आपके लिए मैंने एक वीडियो भी डाला है, जिससे बोलते वक्त हमारी टोनिंग कैसी होनी चाहिए, उसका भी आपको अंदाजा आएगा। आप इस स्क्रिप्ट का यूज़ करें और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना मत भूलें। आपको यह स्क्रिप्ट कैसी लगी जरूर बताइएगा। आशा है आपके परिवार का विवाह महोत्सव सबके लिए यादगार होगा और एक आदर्श विवाह में गिना जाएगा।
अवश्य पढ़े :- १] शादी पर बनाई हिंदी कविता
२] हिंदी एंकरिंग / स्क्रिप्ट महिला संगीत
३] गोदभराई हिंदी एंकरिंग स्क्रिप्ट
४] पति पर बनाई हिंदी कविता
Super se bhi upar hai apkI shadi samaroh par banai hui anchoring
ReplyDeletethanks
DeleteBahoot badhiya likha he...
ReplyDeletedhanyawad
DeleteNice...
ReplyDeleteबहुत बढ़िया लेख।
ReplyDeleteधन्यवाद
DeleteVery nice n useful information
ReplyDeletethanks a lot...
Deleteबहुत सुन्दर । बनाने में काफी समय लगा होगा।
ReplyDeleteबहुत सुन्दर । बनाने में काफी समय लगा होगा।
ReplyDeleteआप सभी के आशीर्वाद से सब चीजे आसान हो जाती hai
DeleteSuperbb script With so detailed info 👌
ReplyDeleteसर जी बहोत ही शानदार आपकी स्क्रिप्ट को जो भी एंकर यूज़ करेगा उसका पेमेंट बढ़ जाएगा
ReplyDeleteOhhh Thanks a lot...
ReplyDeleteI need script for anchoring 25th wedding anniversary
ReplyDeleteI need script for anchoring 25th wedding anniversary
ReplyDeleteAwesome yr mene copy paste kar lia bhai ki shadi m bolne wala hun hope copyright ka case na ho 😄😄
ReplyDeletehmmm...dont worry...
DeleteThank you so much .
ReplyDeleteThanks & superb Anchoring.
ReplyDelete