दोस्तों ! रुपमय वेबसाइट पर आपको कई सारे आर्टिकल्स मिलेंगे। यह वेबसाइट ऑल
इन वन का एक प्यारा प्लेटफॉर्म है। जैसे एंकरिंग, पोयम्स, स्पीचेस,
ड्रामा, शायरी, जैन आर्टिकल ( जिसमे तपस्या, चातुर्मास, पर्युषण पर्व, गुरु
भगवंतों पर स्पीच, पोयम्स, स्तवन ) आदि।
रुपमय वेबसाइट ने एक साल में ही अपनी एक गुडविल बनाली है। अगर आपको कोई भी टॉपिक पर एंकरिंग, पोयम, ड्रामा, शायरी चाहिए, तो आप ईमेल करें। आपको हम आपके एंकरिंग, पोयम का एक प्यारासा आर्टिकल बना देंगे। जिसमें अगर आप को आप के फैमिली मेंबर्स का नाम भी शामिल करना है तो आप कर सकते हैं। इस आर्टिकल के चार्जेस हम आपको इमेल पर बताएंगे। अपने प्रोग्राम में चार चांद लगाने के लिए, अपना व्यक्तिमत्व निखारने के लिए, आप कोई भी टॉपिक हमें दीजिए, हम शानदार स्क्रिप्ट बना देंगे। तो देर किस बात की, जल्द ही रुपमय वेबसाइट, पेज पर विजिट करें और हमें ईमेल करें। धन्यवाद!
ईमेल :- rupalmchordiya@gmail.com
सर्विस
Service
रुपमय वेबसाइट ने एक साल में ही अपनी एक गुडविल बनाली है। अगर आपको कोई भी टॉपिक पर एंकरिंग, पोयम, ड्रामा, शायरी चाहिए, तो आप ईमेल करें। आपको हम आपके एंकरिंग, पोयम का एक प्यारासा आर्टिकल बना देंगे। जिसमें अगर आप को आप के फैमिली मेंबर्स का नाम भी शामिल करना है तो आप कर सकते हैं। इस आर्टिकल के चार्जेस हम आपको इमेल पर बताएंगे। अपने प्रोग्राम में चार चांद लगाने के लिए, अपना व्यक्तिमत्व निखारने के लिए, आप कोई भी टॉपिक हमें दीजिए, हम शानदार स्क्रिप्ट बना देंगे। तो देर किस बात की, जल्द ही रुपमय वेबसाइट, पेज पर विजिट करें और हमें ईमेल करें। धन्यवाद!
ईमेल :- rupalmchordiya@gmail.com
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDelete