हिंदी स्वागत गीत Welcome Song in Hindi
आदरातिथ्य तो भारतीय संस्कृति की नीव है। कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों का शब्द सुमनों के द्वारा स्वागत करना, हमारी परंपरा है। आप भी पधारे हुए अतिथियों का स्वागत करके सबका दिल जीत सकते हैं। प्रस्तुत है,.आपके लिए बहुत ही सुंदर भावात्मक स्वागत गीत:-
पूरे अहोभाव के साथ, मधुर स्वर में जब आप सभी अतिथियों का स्वागत करेंगे तो सभी का मन गदगद हो जाएगा। दोस्तों ! आशा है, आपको यह स्वागत जरूर पसंद आया होंगा। अपने दोस्तों के साथ भी इस गीत को जरूर शेयर करे!
अवश्य पढ़े :-
हिंदी स्वागत गीत
Welcome Song in Hindi
स्वागतम हो स्वागतम हो.... स्वागतम सु स्वागतम
स्वागतम हो स्वागतम ।।धृ।।
आप आए साथ लाए
एक नए संबंध को
स्नेह लेना स्नेह देना
स्नेह के अनुबंध को
हम कहीं भी तो कहे क्या शब्द पड़ जाते हैं कम
स्वागतम हो स्वागतम.....।।१।।
आज पावन पर्व पर हम
दे रहे हैं मन कमल
कैसे समझाएं तुम्हें हम
नैन हो जाते सजल
हो रहा हमको धरा पर स्वर्ग के सुख का भरम
स्वागतम स्वागतम...।।२।।
प्रेम का बंधन सदा ही
प्रेम के अनुकूल हो
तुम क्षमा करना अतिथि
हम से अगर कोई भूल हो
प्रेम से जग जीत लेंगे भारतीय मानव धर्म
स्वागतम स्वागतम....।।३।।
अवश्य पढ़े :-
- रक्षाबंधन पर हिंदी एंकरिंग
- स्वतंत्रता दिन पर हिंदी शायरी
- दोस्ती पर हिंदी शायरी
- प्रेरणादाई हिंदी शायरी