महिला संगीत संध्या हिन्दी एंकरिंग / स्क्रिप्ट
Ladies Sangit Sandhya Anchoring/ Script In Hindi
महिला संगीत संध्या...शादी का एक बहोत ही प्यारा फंक्शन... जिसे हर कोई यादगार बनाना चाहता है। संगीत संध्या की एक शानदार हिंदी स्क्रिप्ट / एंकरिंग में आपके साथ शेयर कर रही हूँ। मुझे पूरा यकींन है, आपको यह स्क्रिप्ट जरूर पसंद आएँगी।
नमस्ते दोस्तों! इस हसीन चांद, टिमटिमाते हुए तारें एवम इस गुलाबी थंडी हवाओं के साथ, आज के इस जश्न का आगाज करते हैं... सर्वप्रथम "बागरेचा-चोरडिया" परिवार की ओर से मैं आपका तहे दिल से स्वागत करती हूं... मैं हूं 'रुपल' इस कार्यक्रम की होस्ट, देखेंगे आज हम किसमें कितना है जोश ....
नमस्ते दोस्तों! इस हसीन चांद, टिमटिमाते हुए तारें एवम इस गुलाबी थंडी हवाओं के साथ, आज के इस जश्न का आगाज करते हैं... सर्वप्रथम "बागरेचा-चोरडिया" परिवार की ओर से मैं आपका तहे दिल से स्वागत करती हूं... मैं हूं 'रुपल' इस कार्यक्रम की होस्ट, देखेंगे आज हम किसमें कितना है जोश ....
हमारा भारत देश विविध रीती, रिवाज, संस्कार, परंपरा को संजोकर रखता है। किसी भी उत्सव के रंग भरे पल हर रिश्ते की डोर को बांधे रखता है और अगर बाद रस्म अदा करने की हो तो उस में भी हम चार चांद लगा देते हैं। जी हां हमारे इन्हीं रीति रिवाज परंपरा को ध्यान में रखते हुए महिला संगीत की शाम में आज हम सम्मिलित हुए हैं। बागरेचा परिवार की लाडली एवं चोरडीया परिवार के राजकुमार विवाह की शुभ बंधन में बंधने जा रहे हैं। महिला संगीत के इस हसिन शाम में हम उन्हें ढेर सारा प्यार आशीर्वाद देते हैं। उन दोनों की खुशियों को दुगना करते हैं।
महिला संगीत की आई है यह सुहानी शाम
नाच गाने से मनाकर कर देते हैं दूल्हा दुल्हन के नाम।
विवाह मतलब दो दिलों के साथ दो परिवारों का मिलन। जहां दो अजनबी के साथ दो परिवार भी सुख दुख के साथी बन जाते हैं ! आज के दिन शानदार शाम मे दोनों परिवार एक दूजे के खुशियों में घुलमिल जाते हैं, सब से परिचित हो जाते हैं।
तो चलिए आज के इस शानदार प्रोग्राम की शुरूआत करते हैं, प्रभु के नाम से। नवकार मंत्र ( अपने इष्ट देवता का नाम या मंत्र) कहने के लिए मैं सादर आमंत्रित करना चाहती हूं, 'श्रद्धा जैन' आप सादर आमंत्रित है।
अरिहंत सिद्ध भगवान का मिला है शरणा
प्राप्त हुआ हैं आचार्य उपाध्याय से ज्ञान का झरना
मिली है गुरु भगवंतों की ऐसी नेश्राय
कि प्रभु के गुणों का रहता है स्मरणा ।
बोलिए देवाधिदेव पंच परमेष्टी भगवान की जय।
बच्चा पार्टी :-
तो चलिए आज सबसे पहले अपना हुनर लेकर आ रहे हैं, इस प्रोग्राम की जान....बच्चा पार्टी तो है हमारी शान! स्टेज पर धूम मचाने के लिए सादर आमंत्रित हैं बच्चा पार्टी।
इन बच्चों ने तो कि इस प्रोग्राम की दमदार शुरुआत!
हौसला बढ़ेगा हमारा गर यूं ही तालियों का मिलता रहे साथ।
वाह! इन नन्हे कलाकारों के साथ हम सब भी इतना झूम उठे कि हम हमारे बचपन में खो बैठे। बहुत ही सुंदर पर्फॉर्मेंस था।
अवश्य पढ़े :- संगीत संध्या पर हिंदी नाटिका
दूल्हे राजा की सालियां :-
अब अपना लाजवाब परफॉर्मेंस लेकर आ रही है दूल्हे की सालियां...ओ हरे दुपट्टे वालियाँ... जी हां शादी का मजा फिका हो जाता है, गर दुल्हन की ढेर सारी बहने ना हो... अपनी कातिल अदाओं से वह सबके होश उड़ा देती है।
अपने नखरे झटके लेकर आ रही है दुल्हन की सालियां
स्वागत कीजिए इनका जरा बजाकर जोरदार तालियां !
दूल्हे राजा के भाई :-
दूल्हे की सालियों के बाद अब मैं आमंत्रित करती हूं, दुल्हन के देवर, जो अपने तेवर दिखाने आ रहे हैं। जी हां.. अब अपना परफॉर्मेंस लेकर आ रहे हैं, लड़के वालों की तरफ से दूल्हे राजा के भाई...
छेड़ दी हैं जब आपने हमसे जंग
बता देंगे अब हम अपने रंग-ढंग
नन्हे कलाकार :-
इस स्टेज पर अपने जलवे दिखाने के लिए मैं फिर से आमंत्रित करती हूं, जोरदार तालियों से स्वागत कीजिए, इन नन्हे कलाकारों का...
छोटा बच्चा जान के हमको ना टकराना रे
आप सभी का परफॉर्मेंस हमारे दिल में बस गया रे...!
दूल्हे की भाभीयाँ :-
अब अपना रोब जमाने के लिए आ रही है, दूल्हे की भाभीयाँ....आज पूरे परिवार के साथ देवरानी के आने की खुशी भाभी को भी बहुत है और हो क्यु ना... आखिर उनका भी प्रमोशन हो रहा है...
देवर की भाभी लेकर आ रही है प्यार - दूलार
देवरानी के आने से घर में आएंगी खुशियां अपार।
दूल्हे राजा की बहन :-
हर बहन अपने भाई के शादी के सपने देखती हैं। प्यारी भाभी का इंतजार करती है। ऐसे हसीन पल में नए जीवन के लिए वह दोनों को ढेर सारी बधाइयां दे रही हैं।
मेरी प्यारे भैय्या के आंगन में दमक गई है खुशी
दिल में बस गई है प्यारी भाभी की हंसी।
दुल्हन के जीजी-जीजाजी :-
अगला पर्फॉर्मेंस लेकर आ रहे हैं, दुल्हन के जीजी जीजाजी। उनके लिए हम क्या कहें?
जीजी जीजाजी आपकी जोड़ी है बड़ी ही प्यारी
आपके प्यार की मिसाल पर हम जाए वारी-वारी।
कम ऑन स्टेज द मोस्ट ब्यूटीफुल कपल जीजी एंड जीजाजी ...
दूल्हे के भैया-भाभी :-
इस कपल डांस के बाद उनको प्यारभरी टक्कर देने आ रहे हैं, दूल्हे राजा के भैया भाभी । आप दोनों को देखकर तो यही कहना चाहते हैं...
बहुत ही खूबसूरत होते हैं मोहब्बत के रास्ते
आप बने हो एक दूजे के वास्ते।
दुल्हन की सहेलियां :-
रंगभरी बिजलियां दमकाने के लिए आ रही है, हमारी प्यारी दुल्हन की सहेलियां...
भावुक हो जाता है बाबूल जब होती है बेटी की बिदाई
प्रस्तुत है आप सभी के सामने मराठी सॉन्ग नवराई नवराई...।
दूल्हे के दोस्त :-
देखिए दूल्हे राजा के दोस्तों का अंदाज हैं बड़ा हटके
डांस उनका देखकर हम भी मारे झटके।
बुआ पूफासा :-
छुट्टियों में जिनके आने का हम बेसब्री से इंतजार करते हैं। प्यारी बुवा और पूफासा... वे भीअपनी खुशियां जाहिर करना चाहते हैं...
शादी के 25 साल बाद भी लगते हैं यह दोनों जवां
लगे ना इनके प्यार को किसी की नजर देते हैं यही दुआ।
मासी मासाजी :-
हम सभी को मासी का बहुत क्रेज होता है। वह हमें बहुत ही प्यार, दुलार देती है। तो सादर आमंत्रित हैं हमारी प्यारी मासी उनका साथ दे रहे हैं, हमारे एवरग्रीन मासाजी..
मासी की नशीली आंखों पर मासाजी है कायल
आप दोनों के लटके झटके देखकर हम सब हो जाएंगे घायल ।
बड़े पापा-बड़ी मम्मी :-
मां पापा की तरह लाड लड़ाने वाले बड़े पापा, बड़े मम्मी को हम कैसे भूल सकते हैं? चलिए देखते हैं, अब उनकी पेशकश...
बड़े ही शौकीन मिजाज के हैं हमारे बड़ी मां
मदहोश कर देती है बड़े पापा को उनके चेहरे की लालिमा।
दोस्त की तरह रिश्ता होता है, चाचा चाची के साथ! जो हमारी हर जिद को पूरा करते हैं। तो चलिए आमंत्रित हैं, हमारे प्यारे चाचा चाची...
चाचा हैं हमारे परिवार के जेंटलमेन
तो प्यारी चाची है प्रीटी वुमन
आप दोनों की तारीफ करने के लिए
नहीं है हमारे पास शब्द सुमन।
मामा-मामी :-
ननिहाल का प्यार मामा मामी के बिना अधूरा है । और बात शादी की हो तो वह दिल खोलकर माहेरा लेकर आता है, साथ में आशीर्वाद और प्यार भी लुटाता है। तो देखीये प्यारे मामा मामी को क्या कह रहे हैं?
चंदा मामा से भी प्यारे हैं ये हमारे मामा
इस महफिल को थामें रखेगा आपके परफॉर्मेंस का समा।
दूल्हे राजा के मम्मी पापा :-
हर माता-पिता सपना देखते हैं कि कब हमारा बेटा घोड़ी पर चढ़ेगा? कब बहूरानी के कदम हमारे आंगन की ओर बढ़ेगें। जिसके आने से हमारे घर की रौनक ओर बढ़ जाएगी। अपने मन की खुशियां नृत्य के द्वारा हम सभी के सामने लेकर आ रहे हैं दूल्हे राजा के मम्मी पापा...
चढ़ गया हे घोड़ी, बांध लिया है सेहरा
खुशियों से दमक रहा है प्यारे बेटे का चेहरा
दिल से बस यही निकलती है बेटा दुआ
खुशियों का रहे तुम्हारे जिंदगी में पेहरा।
दूल्हन के मम्मी पापा :-
दुल्हन के मम्मी पापा की तो बात ही निराली हैं। एक तरफ बेटी की खुशी तो दूसरी तरफ बिछड़ने का गम! इस कशमकश मौके पर भी वह अपने आंसूओं को खुशियों में बदल रहे हैं। एवम प्यारे बेटी के नाम यह पर्फॉर्मेंस समर्पित कर रहे हैं।
बेटी तुम्हारा आंगन चांद सितारों की तरह दमके
फूलों की वादियों की तरह तुम्हारा घर संसार महके
आशीर्वाद और प्यार की ना हो कोई सीमा
खुशियों की गूंज से तुम्हारा आंगन चहके!
खुशियों की गूंज से तुम्हारा आंगन चहके!
दूल्हा-दुल्हन :-
जिनका परफॉर्मेंस देखने के लिए हम पलके बिछाए इंतजार कर रहे थे, वह लम्हा आ गया है। जी हां आज के हमारे रॉकिंग स्टार...प्यारे दूल्हे राजा अपनी प्यारी दुल्हन रानी से प्यार का इजहार कर रहे हैं... कम ऑन स्टेज टुडेस शाइनिंग स्टार...
मोहब्बत की आगोश में डूबे हैं दीवाने
प्यार भरी राहों में झूम रहे हैं मस्ताने
इनके इश्क को हम कैसे करें बंया
अपनी ख्वाबों की दुनिया में उड़ते रहे परवाने!
दोस्तों इस महिला संगीत संध्या के स्क्रिप्ट में मैंने मैक्सिमम परिवार के किरदारों (मेंबर्स) को शामिल करने का प्रयास किया है। आशा है, आप को यह संगीत संध्या की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आएगी। ये स्क्रिप्ट साथ में रहने के बाद आपको कोई और स्क्रिप्ट देखने की जरूरत नहीं रहेगी। आपको यह महिला संगीत संध्या की स्क्रिप्ट कैसे लगी, यह बताना ना भूलिए और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए। आपको और भी कोई स्क्रिप्ट लगी तो आप बेशक बता सकते हैं, आप हमें ईमेल करे... हम आपकी सेवा में हाजिर हैं।
Very perfect anchoring on sangit sandhya...It's really too helpful in my function
ReplyDeleteAwesome combination and Script
ReplyDeletethanku so much....
DeleteIt's made my function memorable..... so much thanks for this very nice script
ReplyDeletewow thats great...congratulation...thanks a lot...
DeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteबहोत बढ़िया सर जी
ReplyDeleteलगता है आपसे ट्यूशन लेना पड़ेगी
धन्यवाद...
DeletePerfect!!! Word selection is superb. It helps me a lot. Waiting for more....
ReplyDeleteThanku so much...
ReplyDeleteSuperb got so much help from this
ReplyDeleteThanks a lot....
ReplyDeleteNice script
ReplyDeleteTHANKS A LOT..
Deletebahut hi shandar, ek dam lallantop hai. ise hum zarur apni script men shamail kar sakte hain.
ReplyDeleteThank you so much...
Deleteबहोत ही सुंदर है।
ReplyDeleteThank you so much...
Deletebahut hi shandar script likhi hai aapne, sabko maza aa jaega hamare kal ke program me.
ReplyDeleteThanks a million...
Deleteमैं एक कवि हूँ ।आपकी शायरी बहुत अच्छी लगी। माय CONTACT NO ~ 97855-23855
ReplyDeleteThanks
DeleteVery nice anchoring on sangit sandhya..
ReplyDeleteThank you so much
Deletebahot acchi script hai
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteSuper
ReplyDeleteMany thanks...
DeleteThanks for this script a lot
ReplyDeleteWelcome...
DeleteNice
ReplyDeletemoral stories in hindi
Thanks
DeleteBig Thanks for All Scripts.
ReplyDeleteThanks
Deleteआपके एंकरिंग स्क्रीप्ट बहुत ही अच्छा लगा,
ReplyDeleteहमारे यहां महिला संगीत प्रोग्राम में इसे अपनायेंगे।
बस, एक कमी रह गई,,, कुछ चुटकुले अगर सम्मिलित कर लेते तो इस स्क्रीप्ट को चार-चांद लग जाते।
धन्यवाद।