रक्षाबंधन 11 अगस्त 2022 पर हिंदी एंकरिंग / स्क्रिप्ट / स्पीच / निबंध Anchoring / Script / Speech / Essay on Rakshabandhan 11 August 2022 in Hindi

August 10, 2018
हम सबका प्यारा त्यौहार रक्षाबंधन आ रहा है। जिसे हम सभी बहुत ही खुशियों से मनाते हैं। आज भागदौड़ भरी इस जिंदगी में सभी अपनी लाइफ में बिजी हो गए हैं। अब रक्षाबंधन के त्यौहार में गेट टूगेदर का ट्रेण्ड चल रहा है। ताकि सब एक साथ एक ही जगह पर मिल सके। अपनी मन की भावनाएं व्यक्त करके, ढेर सारे गेम्स लेकर, कुछ खुबसूरत परफॉर्मेंस करके हम उस दिन को यादगार बनाना चाहते हैं। तो दोस्तों हमने भी आपके लिए रक्षाबंधन के प्रोग्राम के लिए शानदार एंकरिंग / स्क्रिप्ट  बनायी है। जिससे आपका प्रोग्राम और भी लल्लनटॉप बन जाएगा।


anchoring-on-rakshabandhan

रक्षाबंधन 11 अगस्त 2022पर हिंदी एंकरिंग / स्क्रिप्ट / स्पीच / निबंध

Anchoring / Script / Speech / Essay on Rakshabandhan 11 August 2022 in Hindi


               भारतीय संस्कृति में ढेर सारे त्यौहारों  के रंग बिखरे हुए हैं। उन्ही में से एक प्यारा त्यौहार हैं, रक्षाबंधन! जो स्नेह और प्रेम का प्रतीक है। भाई-बहन के प्रेम का पावन पर्व रक्षाबंधन बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। रिश्तो की डोरी को परंपरा के नाजुक हाथों से राखी के साथ मजबूती प्रदान करने वाला यह पर्व संपूर्ण भारतवर्ष में मनाया जाता है। इस तरह रक्षाबंधन का त्योहार समाज में प्रेम और भाईचारा बढ़ाने का कार्य करता है । संसार भर में यह अनूठा पर्व है । इसमें हमें देश की प्राचीन संस्कृति की झलक देखने को मिलती है ।

                                   भाई के कलाई पर बहन का प्यार
                                                  रक्षाबंधन है मेरा सबसे प्यारा त्यौहार।


                  भाई-बहनों के बीच में प्रेम और कर्तव्य की भूमिका किसी एक दिन की मोहताज नहीं है। पर रक्षाबंधन के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व की वजह से ही यह दिन इतना महत्वपूर्ण बना है। यह त्यौहार बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। रक्षाबंधन पारिवारिक नजदिकी और मेल-मिलाप बढ़ाने वाला त्योहार है । इस अवसर पर परिवार के सभी सदस्य इकट्‌ठे होते हैं । भाई बहन के मन में बचपन की यादें तरोताजा हो जाती हैं । नन्हे मुन्ने बच्चे नए वस्त्र पहने घर-आँगन में खेल-कूद करते हैं । बहन भाई की कलाई में राखी बाँधकर उससे अपनी रक्षा का वचन लेती है । भाई इस वचन का पालन करता है । इस तरह पारिवारिक संबंधों में प्रगाढ़ता आती है ।

बहन को याद आया प्यारा भाई
          प्यार भरी खुशबू जिसने  महकाई
भाई भी करता है बहन का इंतजार
          लाता है जो बहन के लिए खुशियों का उपहार।

                   तो चलिए ,आज के प्रोग्राम की शुरुआत करते हैं, नवकार महामंत्र से ( इष्ट देवता की स्मरण से) । पंच परमेष्ठी का स्मरण करने के लिए सादर आमंत्रित हैं, भावना चोरड़िया।

 मन मंदिर में बस गया है नवकार
इस भवसागर से कराता है पार
अंतरभाव से जो करता है इसका ध्यान
मिल जाता है हमें मोक्षरुपी हार।
अवश्य पढ़े : रक्षाबंधन पर कविता 

                 अतिथि भगवान का रूप होते हैं। अतिथियों का स्वागत करना तो भारतीय संस्कृति की एक बहुत ही सुंदर परंपरा है। पधारे हुए सभी अतिथिगण का शब्दों  शब्द सुमनों के द्वारा स्वागत करने के लिए सादर आमंत्रित हैं, शीतल चोरडिय़ा।

                   आज का यह दिन भाई बहन के नाम होता है। अपने इस रिश्ते की मन की भावनाएं नृत्य के द्वारा लेकर आ रहे हैं, भाई बहन की रॉक जोड़ी मयूर~श्रद्धा....

भाई बहन का रिश्ता आपको देख कर ही पता चलता है
      ऐसा जबरदस्त भाई नसीब वालों को मिलता है।
    अवश्य पढ़े :- रक्षाबंधन पर हिंदी शायरी

              अब बहुत ही प्यारा गीत लेकर आ रही है, हमारे परिवार की लता मंगेशकर, "स्वरा"। जिनकी आवाज हम सभी को लुभाती है, हम सभी उनके गाने सुनाने के लिए लालायित रहते है।

आपकी मधुर मीठी आवाज में हम कहीं खो गए
 आपके गीत के दर्द में न जाने कितने रोए
भाई-बहन का रिश्ता होता ही है इतना प्यारा
बचपन से न जाने कितने सपने हैं संजोए।

              ड्रामा का अपना एक महत्व है। जो एक्शन, डायलॉग, एक्सप्रेशन का त्रिवेणी संगम है। आज तो छोटे-छोटे होनहार बच्चे भी ऐसा ड्रामा करते हैं कि हम दांतों तले उंगलियां दबा देते हैं। लेकर आ रहे हैं, बहुत ही प्यारी नाटिका भाग्येश एवं उनकी बहन क्षमा...

              वाह! इन बच्चों ने तो इस प्रोग्राम का माहौल ही बदल डाला। बहुत ही आँसम परफॉर्मेंस किया है, आप दोनों ने।

आपकी खूबसूरत नाटिका लगी हमें प्यारी
                 आपके एक्टिंग पर हम जाए वारी-वारी।

अवश्य पढ़े :-रक्षाबंधन स्पेशल - भाई बहन पर हिंदी शायरी

          अब इस प्रोग्राम का सबसे बेहतरीन ग्रुप डांस लेकर आ रहे हैं, भाई बहनों की यह  खूबसूरत जोड़ीयाँ।

आपके पर्फॉर्मेंस ने कर दिया हमें मदहोश
        काबिले तारीफ था आपके डांस का जोश।    

  इस तरह कुछ अलग अंदाज से आप रक्षाबंधन का प्रोग्राम बना सकते हैं। प्रोग्राम तो करना ही है, लेकिन  कुछ अलग तरीके से करना चाहिए ताकि सभी के दिल में उसकी यादें हमेशा हमेशा के लिए बस जाए। और बेशक आपमें  वह हुनर है। दोस्तों, आशा है आपको मेरी यह एंकरिंग / स्क्रिप्ट पसंद आयी होंगी। मैंने इस एंकरिंग में.... 


               यह सब लिंक आपके साथ शेयर की है। आप इस पर क्लिक करें एवं अपने प्रोग्राम को और भी बेहतरीन बनाने का प्रयास करें। इस वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आप को और कोई वेबसाइट देखने की जरूरत नहीं रहेगी। क्योंकि इसमें ढेर सारी चीजों को एक वेबसाइट पर शामिल करने का एवं रक्षाबंधन के हर पहलूओं को लेने की कोशिश मैंने की है। आपके प्रोग्राम का सारा मटेरियल एक ही "रुपमय" वेबसाइट पर है। आपको अगर मेरी यह स्क्रिप्ट पसंद आई होगी तो कमेंट करना ना भूले एवं अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। रक्षाबंधन की आप सभी को ढेर साडी बधाईया। 
Previous
Next Post »

7 comments