रक्षाबंधन पर हिंदी कविता Hindi Poem on Rakshabandhan

August 10, 2018
भाई बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार है। जिस का हम बेसब्री से इंतजार करते हैं। रेशम की डोर बांध कर बहनें अपना प्यार जताती हैं और भाई के लंबे और खुशहाल उम्र की दुआएं मांगती है। तो भाई भी उम्र भर अपनी बहन की रक्षा करने का वादा अपने बहन को देता है। खुश नसीब होते हैं वह भाई और बहनें जिन्हें यह अनूठा रिश्ता निभाने का अवसर मिलता है। भाई बहन का रिश्ता बहुत ही साझा, प्यारा, खठ्टा~मिठ्टा होता है।

hindi-poem-on-rakshabandhan

रक्षाबंधन पर हिंदी कविता

Hindi Poem on Rakshabandhan


रक्षाबंधन आया है ढेर सारी खुशियां लेकर
भाई~बहन के प्यार की सौगात लेकर
बचपन में वह कभी रूठना कभी मनाना
एक दूजे के चीजों पर अपना हक जताना
दोनों के बीच की वह प्यार भरी शरारत
एक दूजे को छेड़े बिना मिलती नहीं राहत
सबसे अनोखा रिश्ता होता है भाई बहन का
हंसी मस्ती में जीवन भर साथ निभाने का
छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करते रहना
एक दूजे से जुदा होकर मुश्किल है रहना
भाई के कलाई पर बांधी जो सुनहरी डोर
प्यार भरा तोहफा लेने हुई जो नोकझोंक
बहन की रक्षा करना है भाई का धर्म
भारतीय संस्कृति में भी सिखाया है यही मर्म 
 खट्टी मीठी यादों का दिल है बस जाना
बहन से बिछड़ने के बाद मिलने तरस जाना
भाई करता है बहन की रक्षा उम्र भर
आने नहीं देता कोई आंच उस पर
नहीं लगे इस रिश्ते को किसी की नजर
इतिहास के स्वर्णिम पन्नों पर रहे अजरामर।

दोस्तों !आशा है, रक्षाबंधन पर बनाई हुई मेरी यह  स्वरचित कविता आप सभी को बेहद पसंद आई होगी। आप यह कविता अपने भाई या बहन को डेडिकेट करके उनका दिन अप्रतिम बना दें। ताकि आपकी भावनाएं उनके दिल तक पहुंच सके।

Previous
Next Post »
0 Comment