रक्षाबंधन स्पेशल भाई~बहन पर हिंदी शेरो शायरी Shero Shayri For Brother and Sister - Rakshabandhan Special

August 09, 2018
हम सभी का सबसे प्यारा त्यौहार रक्षाबंधन आ रहा है। सभी बहनें अपने भाई के घर जाने के लिए लालायित हैं तो भाई भी पलके बिछाए अपने बहन का इंतजार कर रहे हैं। भाई~बहन दोनों ही रक्षाबंधन की जोरदार तैयारियों में जुड़े हुए हैं। बहन अपने भाई के लिए सुंदर से सुंदर राखी खरीदना चाहती हैं तो भाई भी सबसे हटके गिफ्ट अपने बहन के लिए लेना चाहता है। तो हम भी क्यों ना आपकी इन तैयारियों में चार चांद लगा दे। जी हां, आज मैं आप सभी के साथ भाई बहन पर बनाई हुई कुछ शेरो शायरियां शेयर करना चाहती हूं। यह शेरो शायरी आप खत / लेटर में या फिर गिफ्ट पर भी लिख सकते हैं।

hindi-shayri-for-brother-sister

रक्षाबंधन स्पेशल भाई~बहन पर हिंदी शेरो शायरी

Shero Shayri For Brother and Sister - Rakshabandhan Special


१] चंदा को तारे मिल गए, सूरज को कौन याद करें
                   भैया को भाभी मिल गई, अब हमें कौन याद करें!

२] सूर्य अस्त हो गया, चंदा देता प्रकाश
                   बहन आप की याद में हरदम रहती उदास।


३] संसार के सागर में झूला झूलेगी
                    प्यारी बहन तुम्हें कभी नहीं भूलेगी।


४] वह मेरी दूर वाली बहना भूल ना जाना
                    रात अंधेरी होगी तब चांदनी बन कर आना।


५] रेशमी चादर पर अक्सर कोई चीज फिसलती है
                      मेरे प्यारे भैया बड़ी मुश्किल से मिलते हैं।


६] लाल मिर्च, हरी मिर्च, मिर्च बड़ी तेज
                     भाभी हमारी भोली-भाली, भैया बड़े तेज।

७] शेर लिखती हूं दिल से सिर्फ शाई मत समझना
                          बहन हूँ आप की पराई मत समझना।


८] एक चंद्रमा लाख हैं तारा
                      भाई मेरा बहुत हैं प्यारा।

दोस्तों ! आशा है, रक्षाबंधन स्पेशल भाई ~बहन पर बनाई हुई यह चंद शेरो शायरियां आप सभी को बेहद पसंद आई होगी। रक्षाबंधन के त्यौहार पर बनाई हुई शेरो शायरी भी "रूपमय" वेबसाइट पर मैंने शेयर की है। आप उस पर भी विजिट करे और अपने मन की बात अपने प्यारे बहन एवं भाई के साथ जरूर शेयर करें एवं रक्षाबंधन के त्यौहार को सबसे यादगार बना दें।
Previous
Next Post »
0 Comment