मेरे साधर्मी भाई-बहनों को मेरा जय जिनेंद्र। चातुर्मास चल रहा है।
गुरु भगवंतों का सानिध्य में हमें मिल रहा है। सभी तरह तपस्या का एक सुंदर
मेला लगा हुआ है। धर्म ध्यान, तपस्या में हम सभी जुड़े हैं। तपस्या की
महिमा अपरंपार हैं, जो हमें मुक्ति के द्वार लेकर जाती है। आज मैं आप सभी
के साथ तपस्या पर बनाए हुए घोषवाक्य / नारे / स्लोगन शेयर कर रही हूं।
◆ चातुर्मास आया है,
तप की बहार लाया है।
◆ तपस्वी का देखो नजारा
नतमस्तक है जीवन हमारा।
◆भैया तुम आगे बढ़ो
तपस्या में जुड़े रहो।
◆ तपस्या से कर्म कटे
मुक्ति पथ पर हम आगे बढ़े।
◆ तपस्वी का देखो तेज
जिनशासन का चमक रहा सेज।
◆ तपस्वी ने बनाई मिसाल
तपस्या करते रहो हर साल।
◆ तपस्वी का देखो जीवन
सभी करते तपस्वी को नमन।
◆ तपस्या का रंग चढ़ा है
तपस्वी का जीवन महका है।
◆ हर्ष से करो सभी पुकार
तपस्वी का जय जयकार।
◆ तपस्वी की देखो आराधना
जिनशासन की करो साधना।
दोस्तों ! आशा हैं, तपस्या पर बनाए हुए यह घोषवाक्य / नारे / स्लोगन तपस्वी आप सभी को पसंद आए होंगे। तपस्या की अनुमोदना करके कर्मों की निर्जरा करते रहे। दूसरों के गुणानुवाद करते-करते हम भी उन पंक्तियों में शामिल हो सकते हैं। आप य घोषवाक्य / नारे / स्लोगन अपने साधर्मी भाई बहनों के साथ भी शेयर करें। एवं जिन शासन की प्रभावना करें।
तपस्या पर घोषवाक्य / नारे / स्लोगन
Hindi Slogans on Jain Tapasya
◆ चातुर्मास आया है,
तप की बहार लाया है।
◆ तपस्वी का देखो नजारा
नतमस्तक है जीवन हमारा।
◆भैया तुम आगे बढ़ो
तपस्या में जुड़े रहो।
◆ तपस्या से कर्म कटे
मुक्ति पथ पर हम आगे बढ़े।
◆ तपस्वी का देखो तेज
जिनशासन का चमक रहा सेज।
◆ तपस्वी ने बनाई मिसाल
तपस्या करते रहो हर साल।
◆ तपस्वी का देखो जीवन
सभी करते तपस्वी को नमन।
◆ तपस्या का रंग चढ़ा है
तपस्वी का जीवन महका है।
◆ हर्ष से करो सभी पुकार
तपस्वी का जय जयकार।
◆ तपस्वी की देखो आराधना
जिनशासन की करो साधना।
दोस्तों ! आशा हैं, तपस्या पर बनाए हुए यह घोषवाक्य / नारे / स्लोगन तपस्वी आप सभी को पसंद आए होंगे। तपस्या की अनुमोदना करके कर्मों की निर्जरा करते रहे। दूसरों के गुणानुवाद करते-करते हम भी उन पंक्तियों में शामिल हो सकते हैं। आप य घोषवाक्य / नारे / स्लोगन अपने साधर्मी भाई बहनों के साथ भी शेयर करें। एवं जिन शासन की प्रभावना करें।
अवश्य पढ़े :- १] जैन हिंदी नाटिका 'जीव की आत्मकथा'
२]जैन तपस्या पर हिंदी नाटिका
३] बच्चों के लिए जैन हिंदी ड्रामा
४] तपस्या पर हिंदी स्पीच
२]जैन तपस्या पर हिंदी नाटिका
३] बच्चों के लिए जैन हिंदी ड्रामा
४] तपस्या पर हिंदी स्पीच
0 Comment