इंतजार..इंतजार... और क्या है यह प्यार... झूठ ही ये सही कह दो तुम एक
बार... मुझसे दोस्ती करोगे का यह गीत हमें कम शब्दों में प्यार का बहुत
ही सुंदर विवरण बता देता है। किसी का इंतजार करना वाकई में बहुत ही
मुश्किल लम्हें है। इंतजार पर कुछ बनी हुई शायरियां आप सभी के साथ शेयर कर
रही हूं।
1] दिल को है आपकी तमन्ना, दिल को है आपसे प्यार
आप आए या ना आए, हम करेंगे आपका इंतजार।
2] समंदर से सीखी है प्यार की गहराई
रात से सीखी है तनहाई की लंबाई
चांद से सीखा है हमने दीदारे यार
और आप से सीखा है सिर्फ इंतजार।
4] इंतजार के पल भुलाना मुश्किल है
बीते हुए पल मोड लेना मुश्किल है
एक बार बस जाए दिल में धड़कन बनकर जो कोई
उस को दिल से भुलाना मुश्किल है।
5] अब इस हद पर लाया है इंतजार मुझे
वह आ भी जाए तो आए ना यकीन मुझे।
6] किसी का इंतजार करना जीवन की सबसे बुरी स्थिति है ,
और कोई आपका इंतजार करें यह सबसे बड़ी उपलब्धि।
7] गम की अंधेरी रात में, दिल को यूं बेकरार ना कर
सुबह जरूर आएगी, सुबह का इंतजार कर।
8] जीवन का सार अनोखा है,
मृत्यु का श्रृंगार अनोखा है
प्यार तो प्यार है मेरे यार,
इंतजार का मिलन अनोखा है।
इंतजार करने के बाद किसी भी चीज को पाने का मजा कुछ और ही होता है। समय-समय पर हम इंतजार पर और भी नई नई शेरो शायरियां आप के साथ शेयर करते रहेंगे। आप हमेशा रुममय वेबसाइट पर विजिट करते रहे।
अवश्य पढ़े :-
१] दोस्ती पर हिंदी शेरो शायरी
२] प्यार पर हिंदी कविता
३] संगीत संध्या हिंदी एंकरिंग
४] मलाई सैंडविच हिंदी रेसिपी
इंतजार पर हिंदी शेरो शायरियां
Hindi Shero Shayari on Intajar
1] दिल को है आपकी तमन्ना, दिल को है आपसे प्यार
आप आए या ना आए, हम करेंगे आपका इंतजार।
2] समंदर से सीखी है प्यार की गहराई
रात से सीखी है तनहाई की लंबाई
चांद से सीखा है हमने दीदारे यार
और आप से सीखा है सिर्फ इंतजार।
4] इंतजार के पल भुलाना मुश्किल है
बीते हुए पल मोड लेना मुश्किल है
एक बार बस जाए दिल में धड़कन बनकर जो कोई
उस को दिल से भुलाना मुश्किल है।
5] अब इस हद पर लाया है इंतजार मुझे
वह आ भी जाए तो आए ना यकीन मुझे।
6] किसी का इंतजार करना जीवन की सबसे बुरी स्थिति है ,
और कोई आपका इंतजार करें यह सबसे बड़ी उपलब्धि।
7] गम की अंधेरी रात में, दिल को यूं बेकरार ना कर
सुबह जरूर आएगी, सुबह का इंतजार कर।
8] जीवन का सार अनोखा है,
मृत्यु का श्रृंगार अनोखा है
प्यार तो प्यार है मेरे यार,
इंतजार का मिलन अनोखा है।
इंतजार करने के बाद किसी भी चीज को पाने का मजा कुछ और ही होता है। समय-समय पर हम इंतजार पर और भी नई नई शेरो शायरियां आप के साथ शेयर करते रहेंगे। आप हमेशा रुममय वेबसाइट पर विजिट करते रहे।
अवश्य पढ़े :-
१] दोस्ती पर हिंदी शेरो शायरी
२] प्यार पर हिंदी कविता
३] संगीत संध्या हिंदी एंकरिंग
४] मलाई सैंडविच हिंदी रेसिपी
0 Comment