मलाई सैंडविच हिंदी रेसिपी Malai Sandwich Hindi Receipe

October 27, 2017
मलाई सैंडविच बनाने का बहुत ही आसान तरीका है। बहुत ही कम समय में आप इसे बना सकते हैं । मेहमानों के लिए इसकी पेशकश सबको आकर्षित करेगी और बच्चों को ये मिठाई बहुत लुभाई।

malai-sanswich-hindi-receipe

मलाई सैंडविच हिंदी रेसिपी 

Malai Sandwich Hindi Receipe

सामग्री:

एक लिटर              - दूध का पनीर
1 टेबल स्पून           - मलाई
1 टेबल स्पून          - पिसी हुई शक्कर
रोज एसेंस              - 1 टी स्पून
रोज कलर लिक्विड  -   2- 3 बूंद

विधि :

 १) पनीर के छोटे त्रिकोण टुकडे बना ले उसे नीचे और बीच में कट कर ले।

२) अब पिसी हुई शक्कर में मलाई, इसेंस, रोज़ कलर लेकर अच्छी तरह मिक्स करके उसका पेस्ट बना लें ।

३) फिर कटे हुए स्लाइस के ऊपर ये पेस्ट लगाइए । ऊपर और एक स्लाइस रखें।

४) अगर आप वर्क खाते हो तो अंत में वर्क लगाकर आप उसे सजा भी सकते हैं।

अवश्य पढ़े - पनीर चीज पराठा बनाने की विधि
Previous
Next Post »
0 Comment