जैन मटर काजू सब्जी हम बहुत ही आसान तरीक़े से बना सकते हैं. कम समय में बनने
वाली यह सब्जी सबको पसंद भी आएगी. तो चलिए, आज हम जैन मटर काजू की हिंदी रेसिपी
आप के साथ शेयर करते हैं...
सामग्रीः
मटर - 1 कटोरी
काजू के टूकडे - 1/2 कटोरी
तेल - 1 टेबल स्पून
लाल मिर्च - 1 टी स्पून
हल्दी - 1/2 टी स्पून
नमक - स्वादानुसार
हरा धनिया - 1 टेबल स्पून
राई, जीरा, हिंग - तडके के लिये
विधि:
1) मटर को पानी में डालकर उबाल लें।
2) काजू 10 मिनिट तक भिगोकर रखे।
3) तेल में राई, जीरा, हिंग का बगार दे। बाद में लाल मिर्च, हल्दी डाले।
4)फिर मटर, काजू डालकर 1 कटोरी पानी डालें।
5) स्वादानुसार नमक डालकर उतारते वक्त हरा धनिया डालें।
आपकी जैन मटर काजू सब्जी तैयार है. खुद भी खाइए और दूसरों को भी दिल खोलकर खिलाइए.
अवश्य पढ़े :- १] पनीर चीज़ पराठा हिंदी रेसिपी
२] जैन हिंदी नाटिका
३] दादी के जन्मदिन पर हिंदी स्पीच
४] संगीत संध्या पर हिंदी कॉमेडी गीत
जैन मटर काजू सब्जी हिंदी रेसिपी
Jain Matar Kaju Sabji Hindi Receipe
सामग्रीः
मटर - 1 कटोरी
काजू के टूकडे - 1/2 कटोरी
तेल - 1 टेबल स्पून
लाल मिर्च - 1 टी स्पून
हल्दी - 1/2 टी स्पून
नमक - स्वादानुसार
हरा धनिया - 1 टेबल स्पून
राई, जीरा, हिंग - तडके के लिये
विधि:
1) मटर को पानी में डालकर उबाल लें।
2) काजू 10 मिनिट तक भिगोकर रखे।
3) तेल में राई, जीरा, हिंग का बगार दे। बाद में लाल मिर्च, हल्दी डाले।
4)फिर मटर, काजू डालकर 1 कटोरी पानी डालें।
5) स्वादानुसार नमक डालकर उतारते वक्त हरा धनिया डालें।
आपकी जैन मटर काजू सब्जी तैयार है. खुद भी खाइए और दूसरों को भी दिल खोलकर खिलाइए.
अवश्य पढ़े :- १] पनीर चीज़ पराठा हिंदी रेसिपी
२] जैन हिंदी नाटिका
३] दादी के जन्मदिन पर हिंदी स्पीच
४] संगीत संध्या पर हिंदी कॉमेडी गीत
0 Comment