सहयोगी / मददगार / मदद करने वाले व्यक्ति पर हिंदी कविता Thanks Giving Poem for Helpful Person

May 04, 2018
जिंदगी की इस दोराहों में कुछ लोग हमें ऐसे मिलते हैं, जो  हमें उस वक्त मदद करते हैं, जब हमें किसी की मदद की बहुत जरूरत होती है। ऐसे लोग हमेशा हमेशा के लिए हमारे मन में अंकित हो जाते हैं। क्योंकि उनकी मदद से  हमें हमारी जिंदगी की नई दिशा मिलती है। जी हां, यह कविता बनाई है दिल्ली के एकबाल अंकल पर। जिन्होंने दिल्ली जैसे शहर में हमारी मदद कर हमें दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचाया था। और उन्हीं की वजह से हमें ट्रेन मिल पाई थी। अगर उस दिन हमें ट्रेन नहीं मिलती थी तो हमारे सफर का सारा प्लानिंग चौपट हो जाता था। यह कविता आप भी ऐसे व्यक्ति को समर्पित कर सकते हैं, जिन्होंने जिंदगी में कभी ना कभी आपकी मदद कर आपका हौसला बढ़ाया है।
thanks-giving-poem-for-helpful-person

सहयोगी / मददगार / मदद करने वाले व्यक्ति पर हिंदी कविता 

Thanks Giving Poem for Helpful Person


जिंदगी की राहों में मिलते हैं कुछ अनजाने
पर कुछ लम्हों में ही हो जाते हैं जाने पहचाने
कहते हैं अच्छे लोग से ही दुनिया है चलती
यह कहावत तो बस आप पर ही है जचति
परायों की भी मदद करने में जो रहते हैं अग्रसर
ऐसे लोगों का उपकार नहीं चुका सकते उम्र भर
साथ दिया है आपने हमें मुश्किल घड़ियों में
भूल नहीं पाएंगे आपको जीवन की डगर में
आप जैसे लोगों से ही तो है भारत देश की शान
 इंसानियत के लिए जो लुटा सकते हैं अपनी जान।

दोस्तों! आशा है, सहयोगी एवं मदद करने वाले व्यक्ति पर बनाइ हुइ मेरी यह हिंदी कविता आपको जरूर पसंद आई होंगी। उपकारी के उपकारों को हमेशा जताकर उनके उपकारों को कभी भूलना नहीं चाहिए। क्योंकि जब हमें जरूरत होती हैं, ऐसे वक्त अगर कोई हमारी मदद करता है तो वह इंसान इंसानियत का पाठ हमें सिखा देता है। हर किसी को कभी ना कभी ऐसा इंसान जरूर मिलता है जो मुसीबत के समय उस मुसीबत से हमें उभारता है। आपके जिंदगी में भी ऐसा ही अगर कोई इंसान हो तो उसे यह काव्य पंक्तियां डेडिकेट करें, ताकि उसे भी यह महसूस हो कि उसने एक अच्छा कार्य किया है।
Previous
Next Post »
0 Comment