शादी के पच्चीसवीं वर्षगांठ / सालगिरह पर बनाई हुई हिंदी कविता Hindi Poem on 25th Wedding / Marriage Anniversary

April 09, 2018
शादी  एक बहुत ही प्यारा रिश्ता है। जहां पर दो अनजाने  एक दूजे का हाथ थाम कर हमेशा हमेशा के लिए एक हो जाते हैं।  सपने संवारते, सजाते हुए पल,  महिने, वर्ष कब बीत जाते हैं, पता ही नहीं चलता। स्नेह, प्यार  एवं  विश्वास के अनूठे  डोर में  बंधा हुआ यह रिश्ता एक पौधे की तरह पल्लवित होकर वृक्ष में उसका रुपातंर हो जाता है। इस रिश्ते को बयां करने वाली पच्चीसवीं शादी की वर्षगांठ / सालगिरह पर बनाई हुई हिंदी कविता आप सभी के साथ शेयर कर रही हूँ.....

शादी के पच्चीसवीं वर्षगांठ / सालगिरह पर बनाई हुई हिंदी कविता

Hindi Poem on 25th Wedding / Marriage Anniversary

एक दूजे के साथ बिताए पच्चीस वर्ष
आपको बधाई देते मन में हो रहा है हर्ष
शुरू की जिंदगी बन कर अनजाने
धीरे-धीरे हो गए जाने पहचाने
अक्षय और अंकित का मिला साथ
थामे रखना हमेशा एक दूजे का हाथ 
अनूठा है आपका जीने का अंदाज
खुशियों के दामन में छलकता रहे सांझ
खुशी और गम का होता रहा सामना
पर साकार करते रहे हर एक सपना
मेहमानों का स्वागत करने में रखते नहीं कमी
ना आए कभी आपके जिंदगी में कोई नमी
खूबसूरती से बनाया अपना आशियां
फूलों की खुशबू की तरह महकी है बगिया
यूं ही जिंदगी आपकी रहे जगमगाती
मानो संग हो जैसे दीया और बाती....।

दोस्तों....आशा करती हूं, शादी के पच्चीस वीं वर्षगांठ पर बनाई हुई यह हिंदी कविता आप सभी को बेहद पसंद आई होगी। आपका रिश्ता बड़ों के आशीर्वाद से  एवं छोटे की शुभकामनाओं से यूं ही फलता-फूलता रहे। आपको अगर मेरी यह कविता अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी इस कविता को जरुर शेयर करें। धन्यवाद।


Previous
Next Post »
0 Comment