अंकल / चाचा / काका के जन्मदिन पर हिंदी कविता Hindi Poem for Uncle's Birthday

April 27, 2018
घर के हर रिश्ते में प्यार छुपा होता है। हर रिश्ता हमारे लिए एक अलग-अलग अहमियत रखता है। मेरे लिए मेरे अंकल मेरे पिता समान ही है। क्योंकि पिताजी जाने के बाद उन्होंने हम सभी भाई बहनों को पिता की कमी महसूस नहीं होने दी। हर समय हमारी हर इच्छाओं को पूरा करने का प्रयास किया और हमारी खुशियों को दुगना किया। ऐसे प्यारे अंकल का शुक्रिया तो शब्दों में बयां करना मुश्किल है, फिर भी काव्य पंक्तियों के द्वारा अपने मन के भाव प्यारे अंकल को समर्पित करते हैं...

hindi-poem-for-uncle's-birthday

अंकल / चाचा / काका के जन्मदिन पर हिंदी कविता

Hindi Poem for Uncle's Birthday


बड़े एवं छोटे के प्रति आपकी है विनम्रता
जीवन में समाई है आपकी बहुत ही सरलता
वक्तृत्वता, समाज सेवा, आत्मीयता है आपका आभूषण
प्रामाणिकता से किया है बागरेचा परिवार का नाम रोशन
हर पल किया है जिंदगी में संघर्षों का सामना
पर स्वीकार नहीं किया आपने जिंदगी से हारना 
महसूस नहीं होने देते कभी आप पिता की कमी
नहीं आने देते आप हमारे आंखों में कोई नमी
मुश्किल हैं चुकाना आपके उपकारों का भार
डाल देते हैं झोली में सबके खुशियों का हार
मान सम्मान यश की आप पर होती रहे बरसात
गुरु भगवंतों का मिलता रहे आपको जीवन भर साथ 
नाम की तरह आप शिखर के पथ पर चढ़ते रहे
जिंदगी में आप हर मंजिल को पाते रहे
यह जन्मदिन लाए आपके जीवन में खुशियां
हम सभी की तरफ से बधाइयां बधाइयां।

दोस्तों ! आशा है, प्यारे अंकल / चाचा / काका पर बनाई हुई यह हिंदी कविता आप सभी को बेहद पसंद आई होगी। आप भी अपने अंकल को इस कविता के माध्यम से अपने दिल के जज्बातों को बयां करें। उनके लिए यह सबसे हसीन तोहफा होगा। अगर आपको यह कविता पसंद आई होगी तो इस कविता को लाइक करके कमेंट देना ना भूलें।


Previous
Next Post »
0 Comment