शादी सालगिरह पर पति के लिए हिंदी कविता Hindi Poem for Husband on Marriage / Wedding Anniversary

April 27, 2018
पति पत्नी का रिश्ता खट्टा मीठा होता है। प्यार भरी नोक झोंक करते करते, दिन, महीने, साल कब बीत जाते हैं पता ही नहीं चलता। शादी होकर कितने ही साल क्यों ना बीत गए हो, फिर भी ऐसे लगता है मानो अभी अभी मिले हैं। हंसते-खेलते, एक दूसरे का साथ निभाते निभाते जिंदगी बहुत ही आसानी से कट जाती है। आज मैं आप सभी के साथ शादी सालगिरह पर मेरे पति के लिए जो मैंने कविता बनाई थी वह शेयर कर रही हूं। आप भी अपने पति को यह कविता समर्पित करके अपना प्यार काव्य पंक्तियों के व्दारा बयां करें....
hindi-poem-for-husband-on-marriage-anniversary


शादी सालगिरह पर पति के लिए हिंदी कविता

Hindi Poem for Husband on Marriage / Wedding Anniversary


बाबुल की दहलीज को जब मैंने पार किया
तो हर पल मैंने आपको मेरे साथ ही पाया
मेरे जरूरतमंद का ख्याल रखते हैं आप
मेरे लिए जिंदगी की आस हो आप
बातों में तो आप से कोई हार नहीं पाया
गमों के पल में भी आपने हंसना सिखाया
आप के साथ बिताए हुए खूबसूरत पल
मेरी यादों के झरोखे में रहेंगे हर पल
सुख दुख के क्षण में आप ने साथ हैं दिया
हर समय, हर घड़ी मुझे सहयोग हैं दिया
रिश्ता मेरा आपके साथ हर जनम जुड़ता जाए
वक्त के साथ और भी अटूट बनता जाए
आपका प्यार ही है मेरे लिए जीने का सहारा
इसके बिना अधूरा है जीवन मेरा सारा
ताउम्र करती रहूंगी मैं प्यार आपसे
क्योंकि खुशियां जुड़ी है सिर्फ आपसे...!



दोस्तों! आशा है, शादी सालगिरह पर पति के लिए बनाई हुई मेरी यह स्वरचित हिंदी कविता आप सभी को बेहद पसंद आई होगी। और भी नई नई कविताएं, शेरो शायरी, एंकरिंग जानने के लिए आप रूपमय वेबसाइट पर जरूर विजिट करें।

अवश्य पढ़े :-                      
Previous
Next Post »

6 comments