जिंदगी में अगर सबसे खूबसूरत कोई रिश्ता होगा तो वह है, दोस्ती का... यह
रिश्ता किसी भी अपने, पराए, बेगाने के साथ जुड़ सकता है। जिसमें कोई उम्र
का भी भेद नहीं होता। यह रिश्ता हमारी दुनिया को रंगीन बना देता है।
जिसके सामने हमारी जिंदगी एक खुली किताब की तरह होती है। जो हमें सही दिशा
दिखाता है। हमारी कोई गलती भी हो तो वह हमें अकेले में बताता है। हमेशा
समाज में हमारा सम्मान बढ़ाता है। ऐसी प्यारी दोस्त पर बनाई हुई काव्य
पंक्तियाँ आपसे शेयर कर रही हूँ....
दोस्तों ! दोस्ती के कई रंग आपने इस कविता के माध्यम से देखे। आशा है, आप को दोस्त / दोस्ती पर बनाई हुई यह कविता जरूर पसंद आई होंगी। अपने दोस्तों के साथ इस कविता को शेयर करके अपनी मन की भावनाएं व्यक्त करें। ताकि आप दोनों को नाज हो कि आपने कितने अच्छे दोस्त को पाया है।
अवश्य पढ़े :-
दोस्ती / दोस्त /मित्र / मित्रता पर हिंदी कविता
Best Hindi Poem For Friends / Friendship
कुछ रिश्ते होते हैं बहुत अनमोल
जिनका नहीं होता है कोई तोल मोल
उन्ही में से एक रिश्ता है दोस्ती
जिसे पाने तरसती है हर हस्ती
दोस्त जिंदगी में आते हैं पराए बनकर
दिल में बस जाते हैं अपने बनकर
सुखों में हमारा आनंद दुगना कर देते
दुखों में चट्टानों की तरह हौसला बढ़ा देते
हमारे आंखों के आंसू वह नहीं देख पाते
एक प्यारी मुस्कान के लिए जी जान लगा देते
दोस्त कदम कदम पर हमारे साथ हैं चलते
हमें नई दिशा की पहचान करा देते
इस रिश्ते में नहीं होता कोई जातिभेद
एक दूजे के लिए नहीं रहता कोई खेद
प्रेम और विश्वास ही आधार है दोस्ती का
जीवन के किसी भी मोड़ पर साथ निभाने का
सच्ची दोस्ती रहती है मिसाल बनकर
याद रखते हैं लोग इसे जिंदगी भर
दोस्ती की छटाएं लाती है जीवन में सवेरा
मिट जाता है सारे जीवन का अंधेरा
खुश नसीब है वह जिनके सच्चे दोस्त हैं होते
फूलों की खुशबू की तरह जीवन महका देते
दोस्ती सिखाती है जीने की नहीं राह
जगा देती है हमें सब कुछ करने की चाह
दो दिलों को जोड़ती है यह दोस्ती
खुदा का नायाब तोहफा है यह दोस्ती
दोस्तों ! दोस्ती के कई रंग आपने इस कविता के माध्यम से देखे। आशा है, आप को दोस्त / दोस्ती पर बनाई हुई यह कविता जरूर पसंद आई होंगी। अपने दोस्तों के साथ इस कविता को शेयर करके अपनी मन की भावनाएं व्यक्त करें। ताकि आप दोनों को नाज हो कि आपने कितने अच्छे दोस्त को पाया है।
अवश्य पढ़े :-
Perfect....
ReplyDeleteबहुत सुन्दर
ReplyDeletethanks
Delete