स्नेह सम्मेलन पर हिंदी स्पीच Send off Party Speech in Hindi

October 07, 2017
यह स्पीच अपने बॉस के लिए एक एम्प्लोयी ने  बनाया हैं। बॉस और एम्प्लोयी का रिश्ता भी कितना सुन्दर हो सकता है, बर्शते दोनों में आपसी समझ और तालमेल हो। आप भी ऐसा कोई स्पीच सेंड ऑफ पार्टी में आपके बॉस के लिए कहोगे तो आपका उनसे रिश्ता और भी गहरा हो जायेगा एवं ताउम्र वो आपको  भूलेंगे नहीं। आप इस स्नेह सम्मलेन स्पीच में कुछ बदलाव कर के यह स्पीच सेंड ऑफ पार्टी में पेश कर सकते है.... 


send-off-party-speech

स्नेह सम्मेलन पर हिंदी स्पीच

 Send off Party Speech in Hindi


                 इशांत सर... जिसके साथ जिंदगी का यह सफर बहुत ही शानदार  रहा। एक बॉस की तरह आपने मुझे बिजनेस के नुस्खे सिखाए। एक बड़े भाई की तरह मेरी मुश्किलों को सुलझाया तो एक दोस्त बनकर हर कदम पर मेरा साथ दिया। हंसते हंसते आपके साथ यह चार साल कैसे बीते पता ही नहीं चला। वैसे देखा जाए तो आपका  और मेरा बॉस और सर्वेंट का रिश्ता। पर आपने मुझे कभी यह महसूस नहीं होने दिया। हमेशा मेरे साथ एक आत्मीयता का रिश्ता रखा। आपका सरल एवं सादगी भरा स्वभाव हम सभी को लुभाता है। आप बहुत ही बड़े परिवार से बिलॉन्ग करते हैं, पर आपको इसका जरा सा भी अहम नहीं है। जब भी मैं अपने मन की बात आपके पास रखता था, आप विनम्रता के साथ उस बात को सुनते थे। मैं हर लिहाज मैं आपसे छोटा था, पर आपने मेरी किसी भी बात को कभी नजरअंदाज नहीं किया। आपने मुझपर अण्गणित उपकार किया, जिसे मैं कभी भी चुका नहीं सकता। आपसे यही विनती करता हूं,जब भी आपको जरुरत पड़ी मुझे एक आवाज देना मैं सदैव आपकी सेवा में रहूंगा।आप जिंदगी में यूं ही तरक्की करते रहें कामयाबी का शिखर छूते रहें, यही आपको शुभकामनाएं देता हूं।

सर, आपके बिना यह जिंदगी कैसे बिताऊँ
हर लम्हा आपके संग फिर से जीना चाहु 
भगवान करे आज का दिन हो मेरे लिए सपना
क्योंकि ऑफिस का यह सफर आपके बिन सुना 
जीवन के हर लम्हों में रहेंगे आप याद 
आपके सुंदर स्वभाव की देनी पड़ेगी दाद।

  आशा है आपका यह स्पीच सेंड ऑफ पार्टी में चार चाँद लगा देगा। यह स्पीच ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले....

अवश्य पढ़े :- १] प्यार पर बनाई हिंदी कविता 
                   २] दादी के जन्मदिन पर बनाया हिंदी स्पीच 
                   ३] कोरमे की पूड़ी हिंदी रेसिपी

Previous
Next Post »

1 comment