हर व्यक्ति अपने क्षेत्र में सफल होना चाहता है। उसके लिए वह प्रयास
भी करता है। लेकिन परिश्रम करने का तरीका सही नहीं हो तो असफलता मिलने की
संभावना रहती है। इसलिए हमने सफलता पाने के लिए 10 मूल मंत्र आपके साथ शेयर
किए हैं। इसे अपनाइए, जल्द ही सफलता आपके कदम चूमेगी। तो चलिए जानते हैं
सफलता पाने के 10 मूलमंत्र....
सफलता पाने के 10 मूलमंत्र / नुस्खे
10 Tips to Get Quick Success
◆ मंजिल तय करें :-
अपनी क्षमताओं, जरूरतों और सपनों को अच्छी तरह तौल लें। फिर आखरी फैसला करिए कि आपको बनना क्या है? मंजिल हमेशा बड़ी रखें, बड़ा सपना देखे। मंजिल तय करने में वक्त भले ही लगे किंतु जो चाहे वह करें, उसे बदले नहीं।
◆ जी जान से जुट जाएं :-
मंजिल तय कर लेना का क्या अर्थ है, अगर आपने वहां तक पहुंचने की कोशिश भी ना की। केवल सोच कर ना रह जाए, अपनी सोच को साकार भी करिए। आत्मविश्वास और निर्भीकता के साथ चलिए। बिल्कुल पीछे मत हटिए।
◆ सकारात्मक बने रहें :-
आप जैसा सोचते हैं, रहते हैं, वैसा ही आपके साथ होता है। हमेशा केवल सकारात्मक ही सोचिए, आपको सफलता मिलती रहेगी। सफल होने से पहले आपको असफल भी होना पड़ सकता है। शांति से असफल होना सीखें। असफलता आपको अनुभवी बनाती है। असफलता आने पर खिन्न या उदास होकर बैठ ना जाए। असफलता ही सफलता को खींचकर सामने लाती है। हमेशा सकारात्मक ही विचार करें क्योंकि उनका प्रभाव आपके जीवन में पड़ेगा।
◆ परिश्रम का कोई विकल्प नहीं :-
कठोर परिश्रम कभी न करें। सोच समझकर योजना बनाकर परिश्रम करें, ताकि सफलता आपके कदम जल्द ही चूमेगी। अपने सहकर्मियों को भी यही सिखाएं। आपके पूरे टीम के साथ परिश्रम करें। क्योंकि एकता में ही शक्ति है।
◆ गलतियां कबूल करें :-
अपनी गलतियों को कबूल करें, उनसे कुछ सीखें। जो काम करता है वह गलतियां भी करता है। जो काम नहीं करेगा, वह क्या गलतियां करेगा? अगर आपने गलती की है तो इसका अर्थ यह है कि आप काम कर रहे हैं। अपने किसी भी गलती पर शर्माएं नहीं। हर गलती को कबूल करें और उससे कुछ सीख लेने का ध्येय रखें।
◆ ईमानदार बने रहे :-
जमाने के साथ रहने की दुहाई देकर अगर आप ने बेईमानी करना जारी रखा तो आप की मानसिक शक्ति लगातार घटेगी। एक दिन ऐसा आएगा कि आप बेईमानी रूपी कुएं में मेंढक की तरह जी रहे होंगे। ईमानदारी ही सबसे अच्छी जीवनशैली है। इससे आप अपने सकारात्मक सोच की रक्षा कर सकेंगे। सभी के साथ ईमानदारी बरतें। एवं सभी को प्रोत्साहित करें कि वे भी आपके साथ ईमानदारी का बर्ताव करें।
◆ हर नई जानकारी को जज्ब करें :-
जनरल नॉलेज के क्षेत्र में कभी पीछे ना रहे। हर नई कला, तकनीक की बेसिक जानकारी अवश्य रखें। सामान्य जानकारियां बढ़ती है तो बुद्धि और आत्मविश्वास बढ़ जाते हैं। इससे निर्णय शक्ति को बल मिलता है। तीखी निर्णय शक्ति सफलता पाने के लिए हमेशा आवश्यक मानी गई है। लगातार विद्यार्थी बने रहे।
◆ भेड़चाल में शामिल ना हो :-
जैसा सब कर रहे हैं, वैसा ही अगर आपने किया तो आपकी शख्सियत क्या रहेगी ? दूसरों से भिन्न होने में हिचके नहीं। नए प्रयोगों को अपनाने में दूसरों से आगे रहे।
◆ जबान के पक्के साबित हो :-
वचन या तो दे नहीं और अगर दे तो उसका पालन अवश्य करें। बहुत जरूरी है कि समाज की नजरों में आप भरोसेमंद साबित हो। फिर तो आपको सफल होना ही है क्योंकि पूरा समाज आपको सहयोग दे रहा होगा।
◆ वक्त की कद्र करें :-
वक्त की अहमियत को समझें, वक्त जाया करेंगे तो अपनी जिंदगी को जाया करेंगे। वक्त के सख्त पाबंद बने। तरक्की की रफ्तार कई गुना हो जाएगी। टीवी के फालतू कार्यक्रम देख कर, मोबाइल में टाइम पास कर कर वक्त ना खराब करें। किसी भी परिस्थिति में खुद का वक्त भी जाया ना करें और दूसरे का भी नहीं। व्यर्थ की दोस्ती से बचें।
दोस्तों ! आशा है, "सफलता पाने के 10 मूल मंत्र" यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इन टिप्स को अपनाकर सफलता हासिल करें। जिंदगी के हर क्षेत्र में कामयाब बनने का प्रयास करें। कामयाबी का आसमान छू कर आत्मविश्वास के साथ जिंदगी जीए।
Very nice post. Thanks
ReplyDeleteThanks a lot
DeleteNicely written
ReplyDelete