दादाजी / दादासा के जन्मदिन पर हिंदी कविता Hindi Poem for Grandpa's Birthday

May 03, 2018
दादाजी / दादासा  हमारे जीवन के कल्पवृक्ष ! जो हमारे परिवार की बुनियाद होते हैं। जिनसे हमारे घर की शोभा है। वह हमारे घर की शान होते हैं। अपने अनुभव से  वह हमारी  मुश्किलों को चुटकीयों मे सुलझा देते हैं। उन्हें  अपने पोता-पोती से बहुत ही लगाव होता है। ऐसे प्यारे दादाजी के जन्मदिन पर  बनाई हुई मेरी स्वरचित कविता आप सभी के साथ शेयर कर रही हूँ...


दादाजी / दादासा के जन्मदिन पर हिंदी कविता

Hindi Poem for Grandpa's Birthday


हमारे जीवन के हो आप आदर्श व्यक्तिमत्व
जिनके बिना नहीं हैं हमारा कोई अस्तित्व
हर क्षण मिलता रहा है हमें आपका लाड प्यार
कैसे भूल सकते हैं आप का प्यार भरा दुलार
आप के रूप में दिया है भगवान ने हमें वरदान
सदैव ऊंचा रहेगा जीवन में आपका स्थान
कांटों भरी राहों में हमें मुस्कुराना है सिखाया
गम भरे पलों में भी हमने आपका साथ है पाया
लक्ष्य की ओर हमारा ध्यान केंद्रित है करते
अपने अनुभव सुनाकर जीवन के गुढ़ सिखा देते 
अथक प्रयास और प्रामाणिकता हे आपका आभूषण
 समाज परिवार के लिए किया है सारा जीवन अर्पण
 दुखों के बादलों का किया है डटकर सामना
जीवन में बहता रहा है सरस्वती का झरना
तिल तिल जमा करके ख्वाबों का महल हैं बनाया
स्नेह और प्रेम का जहां जलता है दिया
उपकारों का मोल नहीं चुका सकते हम उम्र भर
आप के संस्कारों की पूंजी समेट कर रखेंगे जिंदगी भर
भगवान के चरणों में करते यही प्रार्थना
स्वस्थ चिरायु आयुष्य मिले यही है मंगल कामना।

दोस्तों ! यकीनन यह कविता पढ़कर आपको लगेगा मानो यह कविता हमने आपके दादाजी के लिए ही बनाई है। वाकई में सबके  दादाजी होते ही इतने प्यारे! इस प्यार भरी कविता को अपने दादाजी को समर्पित करें। ताकि उन्हें आपके स्नेह और प्यार का एहसास हो और उनके चेहरे पर एक प्यार भरी मुस्कान आ जाए।
Previous
Next Post »

7 comments