बेटी / बेटियों पर हिंदी कविता "बिटिया रानी" Hindi Poem For Daughter "Bitiyan Rani"

December 30, 2017

किसी ने खूब कहा है , बेटा होना भाग्य की बात है पर बेटी होना सौभाग्य की बात है। बेटियों से तो घर की रौनक होती है। जितनी भी बेटियां यह कविता पढ़ रही है उन सभी को यह कविता समर्पित करती हूँ। 

hindi-poem-for-daughter-bitiyan-rani

बेटी / बेटियों पर हिंदी कविता "बिटिया रानी" 

Hindi Poem For Daughter "Bitiyan Rani" 

 
बेटियों के बिना लगता है घर का आँगन सुना सुना
बेटियां तो होती है बाबुल का अनमोल गहना
बड़े ही लाड़ प्यार से पली बढ़ी है बेटियां
गुलाब की पंखुड़ियों की तरह कोमल होती है बेटियां
अँधेरे घर मे प्रकाश की ज्योति है लाती
माँ बाप आँखों का नूर है कहलाती
लक्ष्मी सरस्वती दुर्गा की मूरत है बेटियां
जीवन का सबसे खूबसूरत उपहार है ये बेटियां
पापा की लाडली... माँ की दुलारी...
बेटियों से तो जुडी है बाबुल की खुशियां प्यारी प्यारी
सप्तरंगों कि छटा होती है बेटियां
प्यारभरा गीत भी तो गुनगुनाती है बेटियां
खुशनसीब है वह जिनके घर बेटियां हैं होती
दीपावली की पंतियो की तरह घर है जगमगाती
बाबुल के लिए न्योछावर करती है अपना तन मन
और उसी के लिए होती है वह पराया धन
पतझड़ के मौसम मै बहार है लाती
फूलों की खुशबू की तरह घर है महकाती
बचपन से ही बाबुल को अपना है मानती
और उसी के लिए वह पराई है कहलाती
संसार की यह अजीब रीत वह नही समझ पाती
बेटियां ही क्यों पराई कहलाती..

बेटियां ही क्यों पराई कहलाती.... 



 वाकई में बेटी के लिए ये एक पहेली है, कि वह क्यों पराया धन है... पर संसार के इस चक्र को तो उसे निभाना ही है।  दोस्तों आशा है , मेरी यह बिटिया रानी कविता आपको जरूर पसंद आई होंगी। 

अवश्य पढ़े :-
Previous
Next Post »

7 comments

  1. बेटियों पर बनाई हुई यह कविता मन को छूनेवाली हैं।

    ReplyDelete
  2. बहुत प्यारी कविता हैं👌👍

    ReplyDelete