शादी/ विवाह पर बनाई हिंदी कविता Hindi Poem on Marriage

August 11, 2017
शादी एक जीवन भर का एक लम्बा रिश्ता है। आपके साथ हमेशा कोई होता है जो आपकी सारी खुशियाँ और गम बाँटता हैं। शादी..दो दिलो का मिलन हैं। जहाँ दो अजनबी अपने ज़िंदगी की नई शुरवात करते हैं। कदम कदम साथ चलकर अपना नया आशियां बनाते हैं। सपने संवारते है,बटोरते है।जिंदगी के सुख दुःख के पलों में एक दूजे का साथ देते हैं।
         मैं  शादी के पहले से ही कविताएं बनाती हूं। शादी के बाद मेरे पति ने मुझसे कह दिया इस बार कविता बनाने का टॉपिक मैं तुम्हें दूंगा, वह हैं, "मेरी शादी"।  मैं सोच भी गिर गई  इस बारे में मैं क्या लिखूं? पर जब  नोटबुक और पेन हाथ में लिया तो अपने आप काव्य पंक्तियां बनती गई। मेरी यह पसंदीदा कविता पढ़कर आपको अपनी शादी जरूर याद आएंगी...  
hindi-poem-on-marriage

 शादी/ विवाह पर बनाई हिंदी कविता" मेरी शादी "

  Hindi Poem on Wedding / Marriage "Meri Shadi"

न जाने कितने दिनों से बुन रही थी एक ख्वाब
                                              कोई तो आये मेरे ज़िन्दगी मे  लाजवाब
अचानक ही आया कोई अनदेखा अनजाना

लग रहा था, है मानो जाना पहचाना

एक दूजे को पसंद कर भरी हमने हामी

जैसे दिल के धड़कनो की आवाज हमने जानी

आशीर्वाद से सबके हुई हमारी सगाई

सबने दी हमे ढेरों सारी बधाई

फिर शुरू हुआ मिलने मिलाने का सिलसिला

एक दूजे के प्यार में यह दिल खिला
धीरे धीरे आ रहे थे हम एक दूजे के पास
उनको पाने की मन में थी बड़ी आस
फिर शुरू हुई शादी की तैयारियां
छेड़ रही थी मुझे मेरी प्यारी सहेलियां
बड़ी ही रंगीन रही संगीत संध्या की शाम
नाच गाने से मनाकर कर दी हमारे नाम
शादी की अब हमारी ऋत आई
एक दूजे के प्यार की गूंज रही थी शहनाई
डोली लेकर आये थे साजन मेरे द्वार
आशीर्वाद शुभकामनाओं से लूटा रहे थे सब प्यार
थामकर एक दूजे का हाथ लिये हमने फेरे
हमेशा हमेशा के लिए हो गए अब वो मेरे
प्यारे बाबुल ने फिर किया मुझे बिदा
क्यों कर दिया उन्होंने मुझे अपनों से जुदा
समझाया बाबुल ने, बेटा यही है रीत
निभानी है तुम्हे अपने पिया की प्रीत
रखा जब मैने ससुराल में अपना पहला कदम
देखकर सबको लगा मानो यही है अब मेरे हर दम
पिया के प्यार में मैं यूँ रंग गई
चाँद सितारों की तरह मेरी दुनियां बदल गई
दोस्तों..ये है मेरी शादी की दास्तां
सुहाना कटे मेरे ज़िन्दगी का रास्ता..!!



   

 'मेरी शादी' यह कविता आप किसी विवाह कार्यक्रम, संगीत संध्या, किट्टी पार्टी कहीं पर भी कहकर अपने दोस्तों के वाह वाही लूट सकते हैं। यकीन दिलाती हूं यह कविता हर कोई बेहद बेहद पसंद करेगा।

अवश्य पढ़े :- १] शादी / विवाह पर बनाई हिंदी एंकरिंग स्क्रिप्ट 
                   २] पति के जन्मदिन पर बनाई हिंदी कविता 
                   ३] मलाई सैंडविच हिंदी रेसिपी 
                  


Previous
Next Post »

12 comments

  1. सच में आपकी मेरी शादी यह कविता पढ़ कर हमें अपनी शादी याद आ गई ऐसे ही सुंदर कविताएं आप हमेशा पब्लिश करना हमारी आप से विनंती है।

    ReplyDelete
  2. आपकी शादी पर बनाई हुई हिंदी कविता पढ़कर सच में हमें हमारी शादी याद आ गई

    ReplyDelete
  3. आपका फ़ोटो काफी सुंदर आया है।😎😎

    ReplyDelete
  4. Very beautifully written.. I am gonna married in next month and I am feeling the same as you wrote here..

    ReplyDelete
  5. Such me mem behad sandar kavita h

    ReplyDelete