हर लड़की के दिल में किसी अजनबी का ख़याल होता है। वह बेसब्री से उस पल का इंतज़ार करती है की कब उसके सपनों का राजकुमार आयेगा, प्यारभरे तरानों के साथ उसका जीवन महका देंगा । यह कविता मैंने तब लिखी थी जब मैं भी किसी का इंतज़ार कर रही थी..तो पढ़िए मेरी स्वरचित कविता इंतज़ार...
प्यार पर बनाई हुई हिंदी कविता... 'इंतजार'
Love Poem for Girls in Hindi 'Intazaar'
जाने वो कौन है जिसका आँखे कर रही है इंतजार
दिलो दिमाग पर छाया है बस उसीका
खुमार
सोचते-सोचते
दिल हो जाता है बेकरार
दिल को
तो है अब उसी पे ऐतबार
बिना कहे ही मेरे दिल की बात समझ जायेगा
जीवन में मेरे प्यारभरा आँचल लहरायेगा
मेरे
अधूरे जीवन को जो कर देंगा पूरा
दूर-दूर
तक नही रहेगा जीवन में कोई अंधेरा
प्यारभरी उसकी बाते उड़ाएगी मेरा दिल और चैन
जादूभरी आँखे उसकी बस जायेगी मेरे नैन
जिसका
लुभायेगा मुझे हर एक अंदाज
चाँद
तारो की तरह दमकेगा मेरा हर साज
सितारो सी डोली लेकर आयेगा वो एक दिन
थामकर मेरा हात ले जायेगा वो एक दिन
जिसके
आने से मेरे जीवन में आयेगी बहार
फूलों
की वादियों से झूमेगा हर संसार
मुझे बचायेगा वो दुनिया की बुरी नज़र से
जीवन महका देगा मेरा खुशियों की दामन से
मेरे
दिल में है जिसकी छबी समाई
धड़कन
भी दे रही है साथ उसकी दुहाई
देर रात तक मेरी नींदे सोचती है जिसके बारे में
धुंधलासा नज़र आता है कोई सुनहरी ख्वाबो में
आ भी जाओ हमदम अब मेरी राहों में
समा लेना चाहती हूँ तुम्हे अपनी बाहों में
दोस्तों... मेरी इस कविता में आप खो गए थे ना.. अपनी सपनों की दुनिया में...
Really very expressive hindi poem on love
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteThanks
Delete